योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद को नहीं मिली प्रतिमा अनावरण की अनुमति, ये रही वजह

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 03:44 PM (IST)

बलिया:  उत्तर प्रदेश बलिया प्रशासन ने राज्य के श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को एक प्रतिमा के अनावरण की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिमा विवादित जमीन पर स्थापित है, ऐसे में कार्यक्रम की अनुमति देन उचित नहीं है। बैरिया के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने शिव दयाल वर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को अनुमति देने से इंकार कर दिया। आयोजकों ने प्रतिमा का अनावरण सोमवार को श्रम मंत्री मौर्य द्वारा किये जाने की घोषणा की थी।

उप जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार की जांच आख्या का हवाला देते हुए कहा कि जिस भूमि पर प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, वह भूमि विवादित है। यह धार्मिक स्थल है और मूर्ति स्थापना के लिए प्रदेश शासन से अनुमति नही ली गई है। भूमि से संबंधित वाद भी अदालत में लंबित है। प्रशासन की दलील है कि मूर्ति स्‍थापना का विरोध हो रहा है, ऐसी स्थिति में कार्यक्रम को अनुमति देना उचित नहीं है। सूचना विभाग द्वारा मौर्य के बलिया जिले के दौरे का जो सरकारी कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार मंत्री को 25 जनवरी को बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र में दिवंगत शिव दयाल वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होना था और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। हालांकि जिला प्रशासन ने कैबिनेट मंत्री को वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होने तथा बैरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों के शिलान्यास की अनुमति दी है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static