Watch: माननीयों की कॉल का जवाब न देने वाले अधिकारियों पर योगी सरकार सख्त, प्रोटोकॉल पालन का आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 09:49 PM (IST)
माननीयों के फोन न उठाने की शिकायत पर एक्शन में सरकार
यूपी के अधिकारियों को उठाने होंगे माननीयों के फोन
यूपी सरकार ने प्रदेश भर के अफसरों को जारी किया निर्देश
सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष को निर्देश जारी
सांसदों, विधायकों के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश
जिले से लेकर ऊपर तक के अफसर को उठाने होंगे माननीय के फोन
फोन ना उठा पाने की स्थिति में समय मिलते ही करना होगा कॉल बैक
सभी अफसरों को अपने क्षेत्रीय माननीयों के नंबर मोबाइल में सेव करने के निर्देश