हंदवाड़ा में शहीद हुए CRPF जवानों को 50 लाख रूपये देगी योगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 08:17 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य के निवासी सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व उसके माता-पिता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने की भी व्यवस्था है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप सहायता दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं सभी शहीदों को पुन नमन करता हूं। हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है।

ग़ौरतलब है कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि जवानों की जाति देखकर उनके परिवारों को मदद कर रही है। उन्होंने मांग की थी कि हमले में शहीद हुए गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपये की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिसके बाद योगी सरकार ने बयान जारी किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static