शूटर दादी के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी योगी सरकार
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 09:19 AM (IST)

बागपत/मेरठः योगी सरकार ने शूटर दादी के नाम से लोकप्रिय चंद्रो तोमर के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत के डीएम को शूटर दादी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सा प्रबन्धों का अनुश्रवण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि चंद्रो तोमर (शूटर दादी) के दाएं पैर की हड्डी बंदरों के हमले में टूट गई थी। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। बागपत के जौहरी गांव की 86 वर्षीय शूटर चंद्रो तोमर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की। उन्होंने 30 से ज्यादा राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती हैं। उन्हें दुनिया की सबसे अधिक उम्र की शूटर के रूप में जाना जाता है।