योगी सरकार दो करोड़ युवाओं को मुफ्त देगी टैबलेट और स्मार्टफोन, टेंडर शुरू प्रक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 07:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए दो करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए जल्द नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी। सरकार ने अपने वहीं 9.74 लाख युवाओं को सौ दिन के भीतर टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण की योजना पर कार्य कर रही है। जल्द ही टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण शुरू होगा।

अपर मुख्य सचिव,औद्योगिक विकास अरविंद कुमार के ने बताया  दो करोड़ युवाओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन बांटे जाने इसी तैयारी शुरु कर दी गई है।  उन्होंने बताया कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 17.7 लाख टैबलेट व स्मार्ट फोन देने के लिए टेंडर जारी किया गया था। 25 नवंबर 2021 को टेंडर जारी किया गया था और तीन महीने में आपूर्ति की जानी थी। फिलहाल टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपूर्ति के लिए 16 मार्च तक की समय सीमा कंपनियों के लिए तय की गई थी। 13 लाख टैबलेट व स्मार्ट फोन की ही आपूर्ति हो पाई। देरी के लिए कम्पनी पर 14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static