खुशखबरी: 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस देगी योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 04:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले सप्ताह तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग ने 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा 14 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेशनधारियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस दिया जाएगा जो 7000 रुपये होता है। पिछले साल कर्मचारियों को 6908 रुपये बोनस दिया गया था।

5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता पिछले जुलाई से देय होगा। बोनस का 75 प्रतिशत कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा होगा, जबकि 25 प्रतिशत का भुगतान नगद किया जाएगा। बोनस देने और महंगाई भत्ता बढ़ने से राजस्व पर 968 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static