शीतकालीन सत्र के पहले दिन योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट, हो सकती है कई बड़ी घोषणाएं!

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 07:11 PM (IST)

लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ) : 5 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश सरकार अनपुरक बजट पेश करेगी। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को शुरू हो रहा है। 3 दिन तक चलने वाले इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयक भी पास करा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार अनुपूरक बजट में अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी के लिए धनराशि की व्यवस्था करेगी। दिसंबर में उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं भी हो सकती हैं। 6 दिसम्बर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी 7 दिसम्बर को अनुपूरक बजट समेत कुछ विधायकों को भी सरकार पारित कराएगी वह 7 दिसंबर को ही सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है।

बीते 16 नवंबर को कैबिनेट बैठक के दौरान विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी योगी सरकार की तरफ से इस सत्र में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा बता दें कि योगी सरकार 29 मई को वित्तीय वर्ष के लिए करीब ₹6लाख करोड़ का बजट पेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static