18 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार, रिक्त पदों को भरने पर होगा फोकस

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 05:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का चौथे बजट सत्र 18 फरवरी को शरू होने जा रहा है। इस बजट में योगी सरकार युवाओं पर ज्यादा फोकस करने का प्रयास करेगी। युवाओं को रिक्त पदों पर भर्ती कर युवाओं खुश करना चाहेगी। योगी सरकार के पहले बजट में किसान केंद्र में थे। 2017-18 के बजट में सरकार ने किसानों की ऋणमाफी पर फोकस किया। दूसरे बजट में छोटे-मझोले उद्योगों पर फोकस रहा। 2018-19 के बजट में एक साथ बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक नए एक्सप्रेस-वे का एलान हुआ। पूर्वांचल व लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर काम पहले से चल रहा था। एमएसएमई सेक्टर में जान फूंकने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट योजना लांच की गई।

प्रमुख सचिव ने बताया कि चौथे बजट में सरकार का पूरा फोकस युवाओं पर केंद्रित है। इसमें युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने से संबंधित कई योजनाओं के एलान की तैयारी है। बजट में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का एलान होगा।  विधानसभा 18 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 19 को अभिभाषण पर चर्चा होगी और इसके बाद 20 फरवरी को बजट पर चर्चा आरंभ होगी। 21 को महाशिवरात्रि के अवकाश के बाद 22 व 23 फरवरी को भी बैठक नहीं होगी। इसके बाद सत्र के दौरान विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष यानी 2019 में यूपी की योगी सरकार ने चार लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपए (4,79,701.10 करोड़ रुपए) का अपना तीसरा बजट पेश किया था। यूपी सरकार का वह बजट उसके पिछले बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था। पिछले वर्ष के बजट में योगी सरकार ने 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख रुपये (21,212.95 करोड़ रुपए) की नई योजनाओं को शामिल किया था। अब देेखना है कि चौथे बजट में सरकार कितना कुछ नया कर सकती है। जिससे युविाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static