योगी के मंत्री के विवादित बोल, कहा- मायावती बिजली का नंगा तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 01:55 PM (IST)

आगराः योगी सरकार के ऐसे कई मंत्री हैं जो अपने विवादित बयान की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इनमें राज्य मंत्री डॉ. गिर्राज सिंह धर्मेश का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर उनके बिगड़ बोल सुनने को मिले हैं।

गिर्राज सिंह धर्मेश ने बुधवार को आगरा के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मायावती किसी की सगी नहीं हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी धोखा दिया। जीरो पर थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में 10 पर पहुंच गईं और सपा 5 पर सिमट गई। सपा से फायदा लेने के बाद वह अलग हो गईं। वह बिजली का नंगा तार हैं, उन्हें जो छुएगा वो मरेगा।'

इस दौरान गिर्राज सिंह ने हुए दावा किया, ‘कांशीराम की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी और उनके निधन की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। वह इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस आशय की मांग करेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static