हरियाणा में हादसे के शिकार युवकों की मौत पर योगी ने जताया शोक

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 11:13 AM (IST)

हरदोईः हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित केमिकल फैक्ट्री में दुर्घटना का शिकार हुये हरदोई के तीन युवकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को वायरल फटने से चार श्रमिकों की मृत्यु हो गयी थी जिनमें तीन हरदोई जिले के सांडी थाने के नवाबगंज के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि नबाबगंज गांव निवासी दामोदर (25) ,उसका चचेरा भाई विवेक (18) और पड़ोसी सरोज (22) रोजी-रोटी केमिकल फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार को कैमिकल फैक्ट्री का वॉयलर दगने से फैक्ट्री में आग लग गई जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे यह तीनो युवक की जलकर मौत हो गयी। तीनो के परिवार में मातम छाया हुआ है। ग्रामीण मृतकों के घरों पर जाकर परिजनों को ढाढस बंधा रहे है। मृतक सरोज की बीते साल 8 मई को शादी हुई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static