शादी की खुशियां मातम में तब्दील: भीषण कार हादसे में दूल्हे समेत 8 की मौत, दुर्घटना पर PM Modi ने जताया दुख, मृतकों को 2 लाख देने का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:03 PM (IST)

संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के जुनावई क्षेत्र में शादी की खुशियां मातम में तब बदल गईं जब शुक्रवार देर रात एक बेकाबू कार दीवार से टकरा गई। इस कार में दूल्हे समेत 12 लोग सवार थे। हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन बच्‍चे और एक महिला भी शामिल है। बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा।

मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान
इस बात की जानकारी पीएमओ के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर दी गई है। जिसमें कहा गया कि संभल में हुई दुर्घटना में जान गंवाने की घटना दुख प्रदान करने वाली है। हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष ( PMNRF ) से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं घायलों को 50 हजार की राशि मिलेगी। 

PunjabKesari

बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही हो गईं थी रवाना 
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गांव हरगोविंदपुर के रहने वाले सुखराम ने अपने पुत्र सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरसौल निवासी राजू की बेटी अंशू से तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थी। एक बोलेरो गाड़ी पीछे रह गई। इसमें दूल्हे समेत 12 लोग सवार थे। जुनावई के मेरठ-बदायूं हाईवे पर जनता इंटर कॉलेज के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 

जेसीबी से कार काटकर घायलों को निकाला गया बाहर
कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उसमें फंसे हुए थे। हादसा देख आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जेसीबी से कार काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। फिर सभी को सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दूल्हा सूरज पाल समेत आशा (26) पत्नी लाल सिंह, एश्वर्या (03) पुत्री लाल सिंह निवासी गांव हरगोविंदपुर थाना जुनावई, सचिन (22) पुत्र टीटू गांव हिंगवाड़ा जनपद बुलंदशहर, गणेश (02) पुत्र देवा कस्बा खुर्जा जनपद बुलंदशहर को मृत घोषित कर दिया। वहीं कोमल (15) पुत्र सुखराम, चालक रवि (28) पुत्र बच्चू बंजारा, हिमांशी (03) पुत्री लाल सिंह निवासी गण गांव हरगोविंदपुर थाना जुनावई, मधु (18) पत्नी सचिन उर्फ देवा गांव हिंगवाड़ा जनपद बुलंदशहर, देवा (20) पुत्र हुकुम सिंह निवासी खुर्जा जनपद बुलंदशहर बुरी तरह घायल थे। 

इलाज के दौरान दूल्हे की बहन समेत तीन की मौत 
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर दूल्हे की बहन, बोलेरो चलाने वाले ड्राइवर सहित तीन घायलों की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों का सीएचसी में उपचार चल रहा है। थाना पुलिस के साथ ही एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी ने सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static