विजयादशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आए योगी, नाथजी का किया अनुष्ठान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 01:47 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आए। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी के पावन अवसर पर श्रीनाथ जी का विशेष अनुष्ठान व पूजन किया।
PunjabKesari
कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री योगी बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर अपने विजय रथ पर सवार होकर अंधियारी बाग रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यहां वह भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे। साथ ही भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती भी उतारेंगे।
PunjabKesari
1 से 3 बजे तक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। शाम 4 बजे योगी की विजय शोभा यात्रा गोरखनाथ मंदिर से धूमधाम से निकलेगी। अंधियारी बाग रामलीला मैदान में राजतिलक कार्यक्रम संपन्न करने के बाद शोभा यात्रा की मंदिर वापसी होगी।
PunjabKesari
शाम 7 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर की मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर में सहभोज कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें शहर के सम्मानित लोगों के अलावा सामान्य लोग भी शामिल होंगे। विजयदशमी की देर रात होने वाली पात्र पूजा में नाथ पंथ के संतों के लिए अदालत लगेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static