PM मोदी की रैली से पहले सड़को पर पानी उड़ेंले जाने पर योगी ने पेश की सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 04:00 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री की रैली से पहले सड़को को पानी से धुलाए जाने पर मोदी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। जिसकी वजह से अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई पेश करते हुए आलोचको को जवाब दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जिस बुंदेलखंड के बारे में कहा जाता है, "पानीदार यहां का पानी, आग यहां के पानी में" उसी बुंदेलखंड के पानी को ढाल बनाकर, झूठ की फैक्ट्री चलाने वाले नामदारों ने आज एक झूठ फिर प्रचारित किया, लेकिन यह नया भारत, जागरूक भारत है, अब जनता के सामने ऐसे झूठ नहीं चलेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले प्रियका गांधी ने मोदी को घेरते हुए ट्वीट कर लिखा था कि ''जब पूरा बुंदलेखंड, वहां के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं, तब हमारे प्रधान ‘प्रचारमंत्री' के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बांदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है।'' उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया, ''यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह ?'' प्रियंका ने सूखा प्रभावित बुंदेलखंड में मोदी की रैली के लिए पानी की बर्बादी करने को लेकर वायरल हुए वीडियो को टैग भी किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static