योगी का औवैसी को करारा जवाब, कहा- UP में ''हम सुधर गए हैं'' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं दंगाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 08:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर चल रहे सियासी नेताओं के व्यंग बाणों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब देते हुये कहा कि ये ‘नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं।

योगी ने ओवैसी का नाम लिये बिना ट्विटर पर कहा, ‘‘15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये ‘नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है। और वे बाद में ‘हम सुधर गए हैं' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।''

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओवैसी ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा समेत सपा और बसपा पर निशाना साधते हुये कहा था, ‘‘इस चुनाव में ‘बाबा' ‘भैया' और ‘बहन जी' को बाय-बाय।'' चुनाव में ओवैसी ने जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा और बैकवडर् एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बनाया है। यह मोर्चा राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static