सीओ के समर्थन में उतरीं योगी की मंत्री गुलाब देबी, बोली- लोकतंत्र में अपनी-अपनी बात रखने हक

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:14 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश सरकार की माध्‍यमिक शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने हाल ही में एक पुलिस अधिकारी द्वारा दिये गये बयान पर सहमति जताते हुए शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में सब अपनी-अपनी विचारधाराओं की बात रखते हैं। संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने हाल ही में होली और जुमे की नमाज को लेकर कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है।

सीओ चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए, जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहार एक साथ मिलकर मनाए जाने चाहिए। संभल में भाजपा जिला कार्यालय में गुलाब देवी ने संवाददाताओं द्वारा संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली के बयान पर पूछे जाने पर कहा, '' सबकी अपनी-अपनी विचारधारा है और लोकतंत्र में सभी अपनी बात रखते हैं। मैं समझती हूं कि उसमें ऐसी कोई बात नहीं है, जुमा तो साल में कितनी बार आता लेकिन होली साल में एक बार ही आती है।

संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) से विधायक गुलाब देवी ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को अपना त्योहार एक साथ मनाना चाहिए और शांति-व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। गुलाब देवी ने यह भी कहा कि ''देश और प्रदेश में धर्म योगी बैठे हैं (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) और यहां राम राज्य है।'' इस अवसर पर संभल के क्षेम नाथ तीर्थ के महंत योगी दीनानाथ ने संवाददाताओं से कहा, "अनुज चौधरी ने कोई गलत बयान नहीं दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा कहा है। यह कोई गलत बयान नहीं है।" इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static