स्वर्ण पदक विजेता सौरभ पर मेहरबान योगी सरकार, किया 50 लाख और नौकरी देने का एेलान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:31 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जनपद के 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए का पुरस्कार और राजपत्रित नौकरी दी जाएगी।

PunjabKesariयुवा सौरभ चौधरी ने 18वें एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में बाजी मारी। 16 साल का चौधरी क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहा था। उन्होंने खेलों का रिकार्ड स्कोर 240. 7 बनाते हुए जापान के तोमोयुकी मत्सुदा (239.7) को पछाड़ा।

PunjabKesariभारत के निशानेबाजी में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं। वहीं पहली बार एशियाई खेलों में उतरे पेशे से वकील अभिषेक वर्मा ने 219. 3 के स्कोर के साथ कांसा जीता। चौधरी और मत्सुदा के बीच करीबी मुकाबला चल रहा था लेकिन आखिरी से पहले शाट पर मत्सुदा का स्कोर 8.9 रहा जबकि चौधरी ने 10.2 स्कोर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static