बाधित विद्युत आपूर्ति की जांच एसटीएफ से करायी जाए: योगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 03:22 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बुधवार को बिजली उपभोक्तओं की बाधित विद्युत आपूर्ति के प्रकरण की जांच स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) से कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जांच दोषी पाये गए लोगों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाए।

योगी गुरूवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुधवार को कतिपय क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की बाधित विद्युत आपूर्ति के प्रकरण की जांच एसटीएफ से करायी जाए। जांच के बाद इस मामले में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध सख्त कारर्वाई की जाए।       

गौरतलब है कि स्मार्ट मीटर वाले हजारों विद्युत उपभोक्ताओं की बुधवार को जन्माष्टमी के दिन घंटो बिजली गुल रही। माना जा रहा है कि पॉवर कारपोरेशन के शक्तिभवन मुख्यालय में गड़बडी हुई है। इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने कारपोरेशन के अध्यक्ष को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है और भविष्य में इस तरह की गल्तिया न हो इसके लिये भी जरूरी कारर्वाई करने के निर्देश दिये है। राजधानी लखनऊ के अलावा ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के उपभोक्ता प्रभावित हुए है। 

स्मार्ट मीटर का संचालन लखनऊ स्थित शक्ति भवन के नियंत्रण कक्ष से होता है। गड़बड़ी की सूचना पर देर रात पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के साफ्टवेयर-हाडर्वेयर में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण स्मार्ट मीटर वाले विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति कुछ घंटे के लिए बंद हुई थी जिसे बहाल कर दिया गया है। उधर, सूत्रों का कहना कि कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों ने शरारत या लापरवाही में गलत कमांड दे दिया, जिससे सॉफ्टवेयर के साथ ही हाडर्वेयर में भी गड़बड़ी आ गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static