ATS कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने कल देवबंद पहुंचेंगे CM योगी, आगमन की तैयारी में मशगूल सहारनपुर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 07:41 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने के लिए देवबंद आगमन को लेकर जिले के पुलिस प्रशासनिक अफसर आज दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी, एसपी देहात अतुल शर्मा, एसपी सिटी राजेश कुमार ने देवबंद पहुंचकर प्रस्तावित एटीएस स्थल का निरीक्षण किया। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी उस स्थल की सफाई में दिनभर जुटे रहे। एडीएम प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थलों का निरीक्षण किया।
सीडीओ विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आज देर तक आने की संभावना है लेकिन जिले का पूरा प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। कमिश्नर डा. लोकेश एम, डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर ने बैठक कर अपने स्तर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दीं। देवबंद संवेदनशील शहरों में शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार देवबंद पधारेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों में मुख्यमंत्री के निकट से दर्शन करने और उन्हें सुनने को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है।