योगीराजः CM के रिश्तेदार का इलाज करने में फेल रहा जिला अस्पताल

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 01:13 PM (IST)

सहारनपुरः जिला अस्पताल को लेकर आए दिन लापरवाही और शिकायतें मिलती रहती हैं। बदहाली चरम पर है। खबर खास तब हो गई जब सहारनपुर का जिला अस्पताल CM के रिश्तेदार का इलाज करने में ही असमर्थ रहा।
PunjabKesari
जिला अस्पताल में नहीं हैं डॉक्टर
बता दें कि CM के सगे मौसा राजेंद्र कुमार बिष्ट चक्कर खाकर बेहोश हो गए जिसके बाद उनके बेटे उन्हें सहारनपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर CM के मौसा को ICU में एडमिट किया गया, लेकिन अस्पताल में कोई भी कार्डियोलॉजिस्ट औऱ न्यूरोसर्जन उनको देखने के लिए नहीं पहुंचा। जैसे ही यह खबर सीनियर डॉक्टरों को लगी की UP के CM के सगे मौसा ICU में एडमिट हैं तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उनके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया, इतना ही नहीं परिजनों से आग्रह किया कि मरीज को इलाज के लिए कहीं बाहर किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाएं क्योंकि जिला अस्पताल के अंदर डॉक्टर मौजूद नहीं है।
PunjabKesari
हाल में CM ने किया था दौरा
बता दें कि सहारनपुर का यह वही जिला अस्पताल है जहां अभी कुछ दिन पहले खुद CM योगी ने तूफानी दौरा किया था और तमाम सुविधाएं जिला अस्पताल में उपलब्ध कराए जाने का अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि किसी भी सूरत में किसी भी मरीज के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। लेकिन यह बातें CM के जाते ही हवा हवाई हो गई और अब हाल क्या है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।
PunjabKesari
CM के मौसा हैं मरीज
दरअसल मुख्यमंत्री उत्तराखंड के रहने वाले हैं और इनकी सगी मौसी सहारनपुर के नवीन नगर मोहल्ला में रहती हैं। आज सुबह इन्हीं के पति की अचानक तबियत खराब हो गई थी तो उनके दोनों बेटे और पड़ोसी मुख्यमंत्री के मौसा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, लेकिन बीमार जिला अस्पताल CM के मौसा का इलाज करने में नाकाम साबित हुआ, बड़े सवाल तो उठते ही हैं आखिर इन सवालों के जवाब कौन देगा जब प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के रिश्तेदार मौसा का इलाज ही इस जिला अस्पताल में नहीं हो पाया तो सहारनपुर जिले के रहने वाले आम लोगों का क्या इलाज होगा  अंदाजा लगाया जा सकता  है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static