‘तिलक लगाकर आए हो, क्लास से बाहर जाओ…’ भड़की टीचर ने छात्र को वापस भेजा घर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 10:40 AM (IST)

गाजियाबाद: दिल्ली के सटे गाजियाबाद में एक टीचर ने छात्र को महज इस वजह से घर भेज दिया, क्योंकि उसने माथे पर तिलक लगाया हुआ था। छात्र का आरोप है कि कई दिनों से टीचर उसको तिलक लगाकर आने के कारण परेशान कर रहीं थीं। जिसके बाद टीचर ने छात्र को घर ही भेज दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। ऐसे में स्कूल ने मामले पर माफी मांग ली है।
PunjabKesari
तिलक लगाने पर घर वापस भेज दिया छात्र
मामला जिले के थाना विजयनगर क्षेत्र में स्थित ब्लूम पब्लिक स्कूल का है। विजयनगर में रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसका भांजा स्कूल में तिलक लगाकर जाता था। स्कूल में तिलक लगा कर आने पर उसको स्कूल की एक टीचर हमेशा डांटती थीं, और उसे कई बार सजा भी दी गई है। हद तो तब पार हो गई जब मंगलवार को छात्र को स्कूल से तिलक लगाने के कारण घर वापस भेज दिया गया।

मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ जब उनका भांजा फिर से तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा तो उसको स्कूल से घर वापस भेज दिया गया। पीड़ित शख्स जब अपने साथ हिंदू संगठन के लोगों को लेकर स्कूल पहुंचा तो बिना देरी लगे स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में माफी मांग ली है। साथ ही उस टीचर से भी सबके सामने माफी मंगवाई है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया है कि अब स्कूल प्रबंधन को उनके भांजे की किसी धार्मिक आस्था से कोई नाराजगी और पाबंदी नहीं होगी। 

हिंदू संगठनों ने दखल दिया तो स्कूल ने मामले पर मांगी माफी 
छात्र के परिजनों ने कहा है कि इससे पहले भी छात्र को तिलक लगाकर जाने की वजह से टीचर ने क्लासरूम के बाहर खड़ा किया था और पनिशमेंट दी थी। गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारी रहते हैं, हिंदू संगठन के लोगों के पास पीड़िता छात्र का मामा पहुंचा और उसने पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी। हिंदू संगठनों ने दखल दिया तो स्कूल ने मामले पर माफी मांग ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static