प्रेमिका ने कहा- तुम्हारा दोस्त मुझे पसंद है, सुनते ही 17 साल का ह्रदय ने उठाया ऐसा कदम, मां की चीख ने सबको हिला दिया!

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:07 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 17 वर्षीय ह्रदय नामक युवक ने अपनी प्रेमिका से मनभेद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कैसे हुई घटना
ह्रदय यशोदानगर के ओ-ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था। वह परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें वंशिका और नाभिका हैं। बुधवार रात ह्रदय खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। देर रात मां ने कमरे की लाइट जलती देख अंदर जाकर देखा, तो उनका पैरों तले जमीन खिसक गई। ह्रदय अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मां की चीख सुनकर पूरे परिवार में मातम छा गया।

मनभेद का कारण
ह्रदय के पिता ने बताया कि बेटे के मोबाइल से एक ऑडियो मिला। इसमें उसकी प्रेमिका ने कहा कि मैं अब तुम्हें पसंद नहीं करती, तुम्हारा दोस्त मुझे पसंद है। बार-बार फोन मत करना। ह्रदय ने कहा कि मैं तुम्हारे बिना मर जाऊंगा। इसके जवाब में प्रेमिका ने कहा कि जो करना है कर लो, मरना है तो मर जाओ। पिता के अनुसार, यह बातचीत ह्रदय के दिल पर गहरा असर डाल गई और उसने आत्महत्या कर ली।

प्रीत और प्रेम संबंध
ह्रदय की मुलाकात अपनी प्रेमिका से कन्नौज में एक शादी के दौरान हुई थी, लगभग एक साल पहले। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत और प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। ह्रदय खुशमिजाज और मिलनसार लड़का था और अपने परिवार के लिए बहुत प्रिय था।

पुलिस जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ह्रदय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ह्रदय का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार की प्रतिक्रिया
माता-पिता अपने इकलौते बेटे को खोकर पूरी तरह सदमे में हैं। पड़ोस और मोहल्ले में भी घटना को लेकर शोक का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static