''मां-पापा मैं जा रहा हूं...तुम अपना ख्याल रखना'', मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:14 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक किशोर अपने पिता के अपमान से इतना आहत हुआ कि जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। पिता का अपमान किसी और ने नहीं बल्कि किशोर की प्रेमिका के परिजनों ने किया था। जहर खाने के बाद युवक ने एक वीडियो बनाया। जिसमें युवक को कहते सुना जा सकता है कि मां-पापा मैं जा रहा हूं...तुम अपना ख्याल रखना। मेरी वजह से पापा को गालियां सुननी पड़ी। सुसाइड के बाद बनाया गया युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

पूरा मामला बरेली जिले के मुड़िया भीकमपुर गांव थाना हाफिजगंज का है। यहां रहने वाला 16 वर्षीय अजीत जिस लड़की से प्यार करता था उसके परिवार वालों को उनके इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया। फिर क्या था, लड़की के परिजनों अपनी बेटी को न सिर्फ धमकाया बल्कि किशोर से मिलने के लिए मना किया। लेकिन लड़की ने अपने घर वालों की बात नहीं मानी और तीन दिन पहले किशोर के घर पहुंच गई और उसके परिजनों को पूरी बात बताई। 

किशोर के परिजनों ने समझदारी दिखाई और लड़की को लेकर हाफिजगंज थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने समझा बुझाकर किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन बाद में मामला फिर उखड़ा और लड़की के परिजनों ने किशोर के पिता को खूब गालियां दीं।  बात को बढ़ता देख किशोर के पिता ने अपनी गलती मान ली। लेकिन इस बात को युवक ने पिता के अपमान के तौर पर लिया और अवसाद में चला गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static