पाकिस्तानी मौलाना से युवक ने की बातचीत, पूछा.....''संभल हिंसा'' में मारे गए क्या ''शहीद'' कहलाएंगे ? अलर्ट हुई पुलिस और खुफिया एजेंसियां

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 01:39 PM (IST)

Sambhal News (मुजम्मिल दानिश) : संभल में जनजीवन पटरी पर आ रहा है। लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। बाज़ारें दोबारा से गुलार होने लगी हैं। मगर संभल के एक युवक ने माहौल को एक बार फिर खराब करने की कोशिश की है। युवक ने पाकिस्तानी स्कॉलर से संभल हिंसा में मारे गए लोगों के नामकरण की राय ली है। वहीं पुलिस एवं हिंदुओं को हिंसा का दोषी करार दिया है। इस युवक द्वारा एक टीवी चैनल पर ली गई राय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पुलिस से सिर मढ़ा हिंसा का दोष
बता दें कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल वेबसाइट का है। जिसमें संभल का मौहम्मद आकिल नामक युवक हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा है। यही नहीं आरोपी ने हिंसा का सारा दोष हिंदुओं एवं पुलिस के सिर मढ़ा है। आरोपी को न देश के कानून पर भरोसा है और न ही कोर्ट के आदेश पर हुए जामामस्जिद के सर्वे पर। 

अलर्ट मोड पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static