RPF की कस्टडी में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, 2 दरोगा और 1 सिपाही पर हत्या का केस; चौंका देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 01:49 PM (IST)

गोंडा (ओम चन्द शर्मा) : उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। मृतक की पहचान संजय सोनकर उम्र 35 साल के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरपीएफ कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने दो सब इंस्पेक्टरों, एक सिपाही और कुछ अज्ञात जवानों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
मंगलवार सुबह आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव, सिपाही अमित कुमार यादव और कुछ अज्ञात जवानों ने मोतीगंज थाना के गांव किनकी निवासी संजय सोनकर को पूछताछ के नाम पर अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े चार बजे आरपीएफ कर्मी युवक को वापस गांव लाए और  बरूवाचक गांव में एक दुकानदार से उसकी पहचान कराई। फिर वह संजय को एक सफेद कार में बैठाकर अपने साथ ले गए। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान आरपीएफ कर्मियों ने संजय की बुरी तरह पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह गोंडा जिला मेडिकल कॉलेज के शव गृह में संजय का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राजू सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डॉक्टरों का एक पैनल करेगा पोस्टमार्टम 
नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static