Mathura: सड़क पर खड़े ट्रक से रोडवेज बस की टक्कर में युवक की मौत, 2 अन्य घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 08:12 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैत थाना क्षेत्र में दिल्ली से आगरा जा रही रोडवेज की बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और चालक समेत दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार की आधीरात करीब 12 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि ईदगाह डिपो की एक बस दिल्ली से लौट रही थी और यह दुर्घटना जैंत थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित संजय कॉलेज के सामने हुई। उन्होंने बताया कि बस में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, मृतकों की पहचान आगरा के थाना बाह के नरहोलीपुरा निवासी देवेंद्र (25) के रूप में हुई।

इस हादसे में बस चालक कृष्णकांत और बस में बैठे रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static