विधानसभा उपचुनाव: BJP ने हमीरपुर से युवराज सिंह को बनाया उम्मीदवार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 10:16 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने इस सीट से युवराज सिंह को टिकट दिया है।
युवराज सिंह मौदहा विधानसभा सीट से 1989 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद वह बांदा-चित्रकूट से निकाय क्षेत्र से 2003-2010 तक एमएलसी रहे। इनके पिता स्वर्गीय ब्रजराज सिंह भी 1962-1967 और 1969-1974 तक मौदहा विधानसभा से विधायक रहे। इसके अलावा वे चंद्रभाग गुप्ता की सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, हमीरपुर उपचुनाव के लिए 4 सितंबर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और 5 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 7 सितंबर नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि है। 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को मतगणना होगी।