जामा मस्जिद के जफर अली संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार...थोड़ी देर में कोर्ट में किया जाएगा पेश

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:53 PM (IST)

संभल: जामा मस्जिद के प्रबंध समिति के अध्यक्ष को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर ली।  पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था लेकिन अब थोड़ी ही देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

संभल कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया है। 

उन्होंने बताया कि अली से पूछताछ की जा रही है। पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static