उत्तराखंड में 355 नए मरीजों में CORONA की पुष्टि, 11 और लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 10:55 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 355 नए मामले सामने आए। साथ ही 11 और लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 355 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,997 हो गई है। नए मामलों में से सर्वाधिक 128 देहरादून जिले में मिले, जबकि हरिद्वार में 28, नैनीताल में 24, पौड़ी में 39 और पिथौरागढ़ में 51 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में 11 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक राज्य में 1,196 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में 317 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 66,464 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,682 है। कोरोना के 655 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static