रुद्रपुर पहुंचकर बोले अखिलेश यादव- उत्तराखंड से आए योगी को यूपी की जनता ने बनाया सीएम

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 01:31 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने 2 दिवसीय दौरे के चलते गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। 

केंद्र और यूपी सरकार पर बोला हमला 
जानकारी के अनुसार, सपा सुप्रीमो ने ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पहुंचकर मीडिया से बातचीत कर केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को पूरी तरह से फेल बताया। इसके साथ ही अखिलेश ने योगी पर हमला करते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि यूपी के मुख्यमंत्री कुमाऊंनी हैं या गढ़वाली हैं लेकिन उत्तराखंड से आए योगी को यूपी की जनता ने सीएम बना दिया। 

योगी के बयानों से सपा की जीत की राह होगी आसान 
अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी ने पिछले चुनाव में सपा को सांप बिच्छु कहा तो जनता ने उन्हें उनकी लोकसभा में ही हार का स्वाद चखा दिया। उन्होंने योगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके इस तरह के अच्छे बयानों से 2019 में सपा की जीत की राह आसान हो जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static