बर्ड फ्लूः उत्तराखंड के कोटद्वार में मृत पाए गए पांच कौवे, प्रशासन सतर्क

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 11:45 AM (IST)

 

कोटद्वारः पड़ोसी हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच, उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के सिताबपुर इलाके में एक नाले में पांच कौवे मृत पाए गए।

पशु चिकित्सा अधिकारी बी एम गुप्ता ने शनिवार को बताया कि मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं। पांच कौवों की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और उसने लोगों से कहा है कि वे किसी पक्षी की मौत होने पर प्राधिकारियों को तत्काल सूचित करें।

पौड़ी में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के बर्तवाल ने कहा कि पक्षियों की मौत के मामलों पर नजर रखने और नमूनों की जांच के लिए जिला स्तर पर एक चिकित्सक और चार स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के नेतृत्व वाला दल बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static