BJP विधायकों का आपसी झगड़ा बढ़ता देख पार्टी ने जारी किया नोटिस, एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 03:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा के 2 विधायकों के बीच पिछले कई दिनों से जुबानी जंग से पार्टी की लगातार फजीहत हो रही है। इसी से आहत प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दोनों को अनुशासनहीनता के नोटिस जारी कर दिए।

मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि भट्ट ने खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन और झबरेडा के विधायक देशराज कर्णवाल के बीच जिस तरह आपसी झगड़ा बढ़ता जा रहा है और मीडिया के माध्यम से जो सामने आ रहा है उसे गम्भीरता से लिया गया है।

वहीं भट्ट ने सोमवार को इस बारे में पहले प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल और खजान दास से चर्चा की, फिर दोनों विधायकों को अनुशासनहीनता के आरोप के अंतर्गत नोटिस भेजने का निर्णय लिया। दोनों विधायकों को एक सप्ताह में अपना उत्तर देने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static