शादी समारोह में दुल्हन को तोहफा देना BJP विधायक को पड़ा भारी, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड में भाजपा विधायक धन सिंह नेगी शादी समारोह में दुल्हन को तोहफा देकर बुरे फंस गए। भाजपा विधायक को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस थमाया गया।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लाग होने को बाद भाजपा विधायक नई टिहरी जिले में 12 मार्च को चंबा ब्लॉक के तुंगोली गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शादी समारोह में नई दुल्हन को सोने का एक मांग टीका भेंट किया। वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद विधायक के द्वारा दुल्हन को सोने का आभूषण भेंट करने का मामला सोशल मीडिया पर आया है।

बता दें कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी रविंद्र जुवांठा ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना। इसी के चलते निर्वाचन अधिकारी ने विधायक को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी कर दिया। इसके साथ ही नोटिस में विधायक को 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Nitika