उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला- पेट्रोल की कीमत में 2 और डीजल की कीमत 1 रुपए की वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 08:32 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। वहीं बैठक में पेट्रोल के दामों में 2 रुपए और डीजल के दामों में 1 रुपए तक की वृद्धि करने पर भी फैसला लिया गया।
PunjabKesari
देशी-विदेशी शराब की कीमतों में वृद्धि
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड में शराब के दाम पर हेल्थ केयर टैक्स लिया जाएगा। साथ ही भारत में निर्मित शराब 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक महंगी की गई। वहीं विदेशी शराब की कीमत में 475 रुपए तक वृद्धि कर प्रत्येक बोतल पर हेल्थ केयर टैक्स लगाया जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि गृह मंत्रालय के द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई प्रकार की छूट दी गई है। साथ ही आबकारी विभाग की दुकानों को भी खोलने की मंजूरी मिल गई है। इसी के चलते उत्तराखंड में भी शराब की दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static