आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान की मौत पर CM रावत ने जताया दुख

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान राहुल रैंसवाल की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैन्सवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि वह राहुल की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं। इसके साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिजनों को इस दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। वहीं सीएम रावत ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।

बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया ने बताया कि शहीद राहुल रैंसवाल का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static