सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वनाग्नि की तस्वीरों का CM रावत ने खोला राज

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 05:49 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें जंगलों में भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रही है। साथ ही उन्होंने इसे भ्रामक तस्वीरें बताया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि चीन और चिली के जंगलों मे लगी आग साल 2014 और 2019 की वनाग्नि की पुरानी तस्वीरें हैं। इनके माध्यम से उत्तराखंड के खिलाफ एक भ्रामक और सत्य से परे दुष्प्रचार चल रहा है। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। वहीं सीएम रावत ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि सोशल मीडिया पर कई नामी-गिरामी हस्तियां उत्तराखंड जल रहा है, जैसे एक भ्रामक दुष्प्रचार का हिस्सा बनी हैं। आप सभी से इतनी अपेक्षा है कि अपने नाम का इस तरह से दुरुपयोग न होने दें।
PunjabKesari
बता दें कि सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही यह तस्वीरें पुरानी हैं और कई दूसरे देशों से संबंधित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static