श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी: देहरादून से प्रयागराज को चलेंगी वॉल्वो बस, इस दिन से मिलेगी सेवाएं

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 11:15 AM (IST)

यूपी डेक्स: उत्तराखंड रोडवेज ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वॉल्वो समेत दो बस सेवाएं शुरू करेगा। ये बस सेवाएं दस जनवरी से शुरू होंगी। दोनों सेवाएं देहरादून आईएसबीटी से चलेंगी। देहरादून ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि साधारण बस सेवा सुबह दस बजे देहरादून से चलेगी, जो 20 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि वॉल्वो एसी बस सेवा शाम पांच बजे देहरादून से रवाना होगी और 17 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी।

अधिकारियों ने बताया दोनों सेवाएं प्रयागराज महाकुंभ तक रोजाना चलेंगी। इससे महाकुंभ के यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। अभी तक देहरादून से प्रयागराज के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है। रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने बताया कि जल्द ही किराए की लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

आप को बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी (Mahakumbh 2025 Start Date) से हो रही है। वहीं इसका समापन 26 फरवरी को होगा। इस दौरान अधिक संख्या में साधु संत और श्रद्धालु प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली। इस बार के कुंभ मेला में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। शाही स्नान के दिन करोड़ों लोग प्रयागराज में डुबकी लगाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static