विस चुनावों में BJP को हराने के लिए हरीश रावत को CM प्रत्याशी बनाना जरूरी: कांग्रेस सांसद

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 01:02 PM (IST)

 

पिथौरागढ़ः कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करना जरूरी है।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदीप टम्टा ने कहा, “हरीश रावत उत्तराखंड से एकमात्र राष्ट्रीय नेता हैं। अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो कांग्रेस पक्के तौर पर यह लड़ाई जीतेगी।” राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य में और कोई पार्टी नेता ऐसा नहीं है जिसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सके क्योंकि उनका कद रावत के कद से छोटा है। वहीं कांग्रेस सांसद ने कहा, “इंदिरा ह्रदयेश और प्रीतम सिंह जैसे नेताओं का कद स्थानीय है जबकि रावत एक राष्ट्रीय नेता हैं।

मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में रावत के होने से कांग्रेस मतदाताओं को इकट्ठा करना मुश्किल नहीं होगा।” उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में जबरदस्त सत्ता-विरोधी लहर है और राज्य की जनता भाजपा शासन से मुक्ति चाहती है। हाल में एक मीडिया हाउस द्वारा करवाए गए ओपिनियन पोल का जिक्र करते हुए टम्टा ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देश में सबसे खराब मुख्यमंत्रियों के रूप में आंका गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static