उत्तराखंड: भारी बारिश ने मचाई तबाही,1993 के बाद पहली बार दिखा गौला नदी का जल तांडव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 07:33 PM (IST)

नैनीताल: जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गौला नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी का बहाव इतना तेज है कि रेलवे की पटरी को भी उखाड़ दिया है, जो बहकर नदी में समा गया है। नदी का इतना भयानक रुप 1993 के बाद पहली बार देखा गया है। जिसका जलस्तर 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है।
PunjabKesari
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास लगभग 100 मीटर तक का रेलवे पटरी नदी में समा गई है, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
सनियर सेक्शन इंजीनियर केएन पांडे ने बताया कि सोमवार की देर शाम से ही गोला नदी उफान पर थी। जिससे खतरे की संभावना बनी हुई थी। सोमवार की देर रात काठगोदाम स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक के पास तक पानी पहुंचने लगा और पटरी को नुकसान होने लगा।
PunjabKesari
बता दें कि मूसलाधार बारिश होने के कारण गौला नदी में उफान आने से नदी पर बना अप्रोच पुल टूट गया, जिसको लेकर केंद्रीय जल आयोग ने मैदानी जिलों के प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static