मनमोहन सिंह चौहान बने गोविन्द वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:56 AM (IST)

नैनीतालः हरियाणा में करनाल के नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर का कुलपति नियुक्त किया गया है।
PunjabKesari
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की ओर से सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए गए। जारी पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 1958 (यथाप्रवृत्त एवं यथा अनुकूलित उत्तराखंड राज्य) की धारा-11 की उपधारा के अधीन गठित अन्वेषण समिति की संस्तुति के क्रम में डॉ. चौहान की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण से 3 साल की अवधि के लिए की जाती है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पंतनगर विवि. के निवर्तमान कुलपति डॉ. तेज प्रताप का कार्यकाल 15 अक्टूबर, 2021 को पूर्ण हो गया था। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें छह माह का अतिरिक्त समय दिया गया, जो कि अप्रैल, 2022 मेें पूरा हो गया था। तब से इस पद पर अंतरिम व्यवस्था की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static