उत्तरकाशी आपदा: CM योगी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:11 AM (IST)

लखनऊ/देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने और भूस्खलन की भीषण आपदा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई है।

सेना और राहत दलों की रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनाती
उत्तरकाशी के धराली इलाके में बादल फटने से कई लोग लापता हो गए और खीरगाढ़ क्षेत्र में भारी भूस्खलन से भारी तबाही मच गई है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं, हालांकि 11 जवानों के लापता होने की आशंका भी है। अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

SDRF का युद्धस्तरीय रेस्क्यू अभियान जारी
SDRF कमांडर अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सूचना मिलते ही SDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और अब तक 70-80 लोगों को गंगोत्री क्षेत्र में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत कार्यों के लिए पैरा-मेडिकल टीम, उन्नत उपकरण, और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा जा रहा है। जल्द ही कुल 80-85 SDRF कर्मी घटनास्थल पर तैनात हो जाएंगे।

सेना, NDRF और ITBP ने अब तक 130 लोगों को बचाया
उत्तराखंड सरकार ने ANI को बताया कि सेना, ITBP, NDRF और SDRF के संयुक्त प्रयासों से अब तक 130 लोगों की जान बचाई गई है। राहत कार्य तेजी से जारी है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

तीन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
मौसम विभाग की ओर से अत्यधिक वर्षा की चेतावनी को देखते हुए चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static