उत्तराखंड में MBBS इंटर्न का वजीफा बढ़कर हुआ 17 हजार रुपए

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 12:46 PM (IST)

 

देहरादूनः कोरोना के प्रकोप से निपटने में चिकित्सकों के योगदान को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का वजीफा (स्टाइपेंड) बढ़ाकर 17,000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में प्रस्ताव को रविवार को अपनी स्वीकृति दे दी। वर्तमान में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड 7500 रुपए प्रतिमाह है।

वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static