निशंक को आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 09:48 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 2 नोटिस भेजे।

जानकारी के अनुसार, निशंक को एक बिना प्रकाशक और मुद्रक का नाम अपने कार्यालय पर पार्टी और नाम का बैनर लगाने के कारण नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही दूसरा बिना पूर्व स्वीकृति के विज्ञापन प्रकाशित करने को लेकर दिया गया है। वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में निशंक को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है, जिसमें बिना मीडिया समिति से सत्यापन कराए सोशल मीडिया में विज्ञापन प्रसारित करने का उल्लेख किया गया है।

इसी प्रकार दूसरे नोटिस में कहा गया कि उनके रुड़की चुनाव कार्यालय में बैनर पोस्टर में किसी प्रकाशक और मुद्रक का नाम अंकित नहीं किया गया है। दोनों मामलों में संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की बात कही गई है।

 

Nitika