BJP विधायक के भड़काऊ बयान पर पार्टी ने की कार्रवाई, नोटिस जारी कर मांगी सफाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 01:48 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का भड़काऊ बयान वायरल होने पर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। पार्टी ने विधायक को नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही उनसे सफाई भी मांगी है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मामले में बयान जारी करते हुए विधायक के विचारों को निजी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा का विश्वास ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' पर है। वहीं अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश भाजपा महासचिव अनिल गोयल ने ठुकराल को नोटिस जारी करके उनके आचरण के बारे में सफाई मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि अगर ठुकराल एक सप्ताह में स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि वीडियो में विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह किसी मुसलमान या मस्जिद के आगे अपना सिर नहीं झुकाते हैं। विधायक ने यह भी कहा कि वह रोजा इफ्तार के लिए किसी मुसलमान के घर नहीं जाते हैं। वीडियो में ठुकराल ने मुस्लिमों को ‘देशद्रोही' बताया।

Nitika

Related News

उत्तराखंड में BJP ने सदस्यता अभियान को ऑफलाइन भी किया शुरू, बूथों पर सदस्यता किट जारी

रुद्रपुर : लव जिहाद मामले में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, तो..विधायक ने लगाई दरोगा को फटकार

"हरीश रावत के आरोप सनसनी फैलाने की कोशिश", BJP प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा- निष्पक्षता से ही रही है कार्रवाई

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम धामी ने की बैठक, पार्टी को अधिक मजबूत करने के लिए दिए दिशा-निर्देश

केदारनाथ सहित सभी मंदिरों में PM Modi के जन्मदिन पर की गई पूजा-अर्चना, BJP युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

रूड़की में सड़कों पर गड्ढों को लेकर समाजसेवी ने विरोध का अपनाया अलग तरीका,गड्ढों में गाड़ा BJP का झंडा

निकाय चुनाव को लेकर हरीश रावत ने किया भाजपा का घेराव, कहा- चुनाव टालने की कोशिश में लगी सरकार

यौन शोषण के आरोपी मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस ने की मुनादी, अब होगी कुर्की की कार्रवाई

बाइक में खालिस्तान लिख कर घूम रहा संदिग्ध चढ़ा पुलिस के हत्थे, धारा 81 के तहत की गई कार्रवाई

उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे CM धामी, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश