अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष ने कल अधिकारियों के साथ किया योग

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 11:16 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 तारीख को राज्य में योगा करने का फैसला लिया था। इसी क्रम में प्रेमचंद अग्रवाल सहित सभी विधानसभा के कर्मचारी और अधिकारी शनिवार को योग करते नजर आए। 
PunjabKesari
प्रेमचंद अग्रवाल ने हर महीने 21 तारीख को योग करने का लिया फैसला 
जानकारी के अनुसार,  इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने सारे देश को स्वस्थ रहने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर उन्होंने हर महीने योग करने का फैसला लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार होने के बावजूद भी सभी अधिकारियों ने विधानसभा में आकर योग किया। इसी तरह से सभी लोग हर महीने की 21 तारीख को योग करेंगे। 

PM मोदी से मिली प्रेरणा 
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड पधारे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक तरफ देश की जनता को स्वस्थ रहने का संदेश दिया, वहीं दूसरी तरफ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रत्येक महीने की 21 तारीख को योग करने का फैसला लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static