पीएम मोदी के योग दिवस कार्यक्रम में चोरों ने कई पर्स और मोबाइल पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:07 PM (IST)

देहरादूनः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून के एफआरआई में पीएम मोदी का योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चोरों ने भी कई महिलाओं के पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ किया। 

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योग स्थल पर जाने से पहले मोबाइल, पर्स और पानी की बोतलों को बाहर ही जमा करवा लिया गया लेकिन इसके बावजूद भी कई साधकों का सामान सुरक्षित नहीं रह पाया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई वसंत विहार की छात्रा रिया का बैग चोरी हो गया। इसके साथ-साथ योगाभ्यास करने आई देहरादून निवासी सीमा देवी और उनके साथ आए अन्य लोगों के भी 3 पर्स और 2 मोबाइल चोरी हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 

बता दें कि पीएम मोदी का योग दिवस कार्यक्रम एफआरआई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों से आए लगभग 55 हजार साधकों ने हिस्सा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static