योगी-धामी ने किया यूपी पर्यटक आवास गृह का उद्घाटन, UP सरकार ने उत्तराखंड को सौंपा होटल अलकनंदा

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 11:48 AM (IST)

 

हरिद्वार/देहरादूनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के नव निर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया। इस अवसर पर यूपी सरकार ने उत्तराखंड सरकार को अलकनंदा पर्यटक आवास गृह का हस्तांतरण भी किया। योगी ने धामी को अलकनंदा पर्यटक आवास गृह की चाबी सौंपी।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 43.27 करोड़ रुपए की लागत के 2964 वर्ग मीटर में बने भागीरथी पर्यटक आवास गृह में 100 कक्ष, बेंक्वेट हॉल एवं 150 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। योगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में संपति विवाद चल रहा था। वर्ष 2017 में दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद संपति बंटवारे के लिए सकारात्मक पहल हुई। नवम्बर 2021 में संपति बंटवारे से संबधित लगभग सभी मामलों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि आज अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह उत्तराखंड सरकार को मिल गया और उत्तर प्रदेश का भागीरथी पर्यटक आवास गृह बन चुका है। अलकनन्दा और भागीरथी नदी जब आपस में मिलती है, तब गंगा कहलाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए दोनों राज्यों की सरकारें मिलकर कार्य करेंगे।

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड को हर क्षेत्र में हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। उत्तराखंड 100 करोड़ से अधिक भारतवासियों को आकर्षित कर सकता है। उत्तराखंड के चारधाम और मां गंगा श्रद्धालुओं को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं। उत्तराखंड में स्प्रिचुअल टूरिज्म के साथ ही ईको टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। योगी ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ हम सबको जुड़ना होगा। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम संवर चुका है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ एवं हरिद्वार के विकास के लिए भी तेजी से कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के भाव एवं भावनाएं एक जैसी हैं। पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड उनकी मातृभूमि भी है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, अतिथि सत्कार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलानी होगी।
PunjabKesari
धामी ने हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण एवं अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह के उत्तराखंड को हस्तांतरित करने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2021 में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मध्य परिसम्पतियों के बंटवारे को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जो बैठक हुई थी, उसमें सभी मामलों का योगी आदित्यनाथ जी द्वारा समाधान किया गया वह सराहनीय है। उन्होंने एक बड़े भाई का फर्ज निभाया। आज भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास से नए भारत का निर्माण हो रहा है। योगी जी आध्यात्मिक चेतना को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से प्रसार हुआ है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हुआ है। बद्रीनाथ को और अधिक भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को हमें मिलकर पूरा करना होगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static