वाराणसी से गुजरने वाली ‘पूजा विशेष'' ट्रेन की इस डेट तक बढ़ी संचालन अवधि, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 01:39 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से विभिन्न देश के महानगरों एवं शहरों में आने-जाने वाली कई ‘पूजा विशेष' रेल गाड़ियों का संचालन अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पूर्वोत्तर के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 30 जून तक अनेक ‘पूजा विशेष' गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार बुधवार को अगली सूचना तक किया है। इन गाड़ियों के चलने के दिन, ठहराव एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

ये रही ट्रेन के लिस्ट 
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02511 गोरखपुर-कोच्चुवेली, 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर, 05028 गोरखपुर-हटिया, 05027 हटिया-गोरखपुर, 05115 छपरा-दिल्ली, 05116 दिल्ली-छपरा, 05018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 05048 गोरखपुर-कोलकाता, 05047 कोलकाता-गोरखपुर, 05050 गोरखपुर-कोलकाता, 05049 कोलकाता-गोरखपुर, 05052 गोरखपुर-कोलकाता, 05051 कोलकाता-गोरखपुर, 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा और 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्बई) पूजा स्पेशल की अवधि 30 जून तक अगले आदेश तक बढ़ाई गई है। श्री कुमार ने बताया कि इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 02598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस(मुम्बई)-गोरखपुर, 02529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र, 02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0, 02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 02596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर, 02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली,02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह, 05029 गोरखपुर-पुणे, 05030 पुणे-गोरखपुर, 05022 गोरखपुर- शालीमार, 05021 शालीमार-गोरखपुर, 05120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम्, 05119 रामेश्वरम्-मंडुवाडीह, 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी, 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर, 05045 गोरखपुर-ओखा और 05046 ओखा-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़यिों की संचालन अवधि 30 जून 2021 तक बढ़ाई गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static