मंत्री सत्यदेव पचौरी ने किया मतदान, कहा- EVM मशीन में नहीं कोई गड़बड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:41 PM (IST)

कानपुरः यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के दिन कानपुर में कैबनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद कैबनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने जो प्रत्याशी चुना है वो ईमानदार है और राजनीति में ऐसे लोगों की ही जरुरत है। मेयर ऐसा होना चाहिए जो जनता के काम करे और भ्रष्टाचार में लिप्त ना हो और विकास के कार्य करे।

बीजेपी विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। निकाय चुनाव में बीजेपी पर लग रहे आरोपों पर कैबनेट मंत्री का जवाब था कि वो लोग हताश और निराश है। इसलिए उनको यह सब दिखाई पड़ रहा है। कम वोटिंग होने पर कैबनेट मंत्री का जवाब था कि कई लोगों का वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं है। इसलिए वोटिंग कम हो रही है। कैबनेट मंत्री का कहना है की जल्दबाजी में चुनाव हुए हैं। इसके कारण जो तैयारी होनी चाहिए वो नहीं हो सकी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static