पान मसाला स्टेडियमों में भी होगा बैन: चेतन चौहान

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 01:17 PM (IST)

कानपुरः प्रदेश के नए खेलमंत्री और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान ने कहा कि वे खेल परिसर में पान-मसाले के इस्तेमाल के खिलाफ हैं और प्रदेश सरकार से मिले संकेतों के अनुसार जल्दी ही इस बारे में आदेश जारी हो जाएगा।  बता दें कि नए सरकार के परमानेंट टेस्ट सेंटर ग्रीनपार्क स्टेडियम समेत राज्य के सभी खेल परिसरों में पान-मसाला खाने पर बैन लगाया जाएगा।

चेतन चौहान ने मैचों के दौरान स्टेडियमों और उसकी दीवारों पर लगने वाले पान मसालों के विज्ञापनों पर कहा कि यह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि इस बारे में एक आदेश सरकुलेट करने के बाद कुछ संशोधन के लिए रुकवा लिया गया है। इस तरह की चीजें स्टेडियम में पहले ही से गलत मानी जाती हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि इसे अच्छे से रोका जाए। बता दें कि  इससे पूर्व इसी मुद्दे पर युवा कल्याण और खेल राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी भी खेल परिसरों में पान और पान मसालों के सेवन के खिलाफ नजर आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static