Bihar Assembly Elections 2025: भभुआ से गूंजेगी Mayawati की चुनावी हुंकार, बसपा ने तैयार की रैलियों की बड़ी प्लानिंग
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 12:11 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2025: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती अब बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही हैं। वह 6 नवंबर को भभुआ हवाई अड्डे के मैदान से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, मायावती रामगढ़ और कैमूर सीटों के BSP प्रत्याशियों के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगी। इस जनसभा को पार्टी के लिए चुनावी रणनीति का पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।
कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के बाद बिहार में रैली की तैयारी
हाल ही में लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हुई बसपा की रैली के बाद, बिहार इकाई के नेताओं ने भी मायावती की रैली की मांग तेज कर दी थी। अब पार्टी ने बिहार में दो दर्जन से अधिक रैलियों की योजना बनाई है, जिनमें मायावती और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद दोनों सक्रिय रहेंगे।
आकाश आनंद ने पहले ही बनाई चुनावी जमीन
मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने हाल ही में बिहार यात्रा के जरिए पार्टी का जनाधार मजबूत करने का काम शुरू किया था। अब मायावती के नेतृत्व में पार्टी दलित और पिछड़ा वोट बैंक को एकजुट करने की रणनीति पर काम कर रही है।
दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में BSP का फोकस इस बार दलित, महादलित और अति पिछड़ा वर्ग पर रहेगा। पार्टी का उद्देश्य इन वर्गों में अपने पुराने जनाधार को फिर से सक्रिय करना है, जो पिछले चुनावों में अन्य दलों की ओर खिसक गया था।

